होम वायरल न्यूज़ ‘मनी हाइस्ट 5’ का ट्रेलर जारी, देख कर रोमांचित हो रहे फैन्स

‘मनी हाइस्ट 5’ का ट्रेलर जारी, देख कर रोमांचित हो रहे फैन्स

485
0

नेटफ्लिक्स की सबसे पसंदीदा वेब सीरीज में शुमार ‘मनी हाइस्ट’ के 5वें पार्ट (Money Heist 5) की सभी को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। इस बीच, निर्माताओं ने इस स्पेनिश क्राइम सीरीज के ट्रेलर को जारी कर दिया है, जिसे देख कर फैन्स काफी रोमांचित महसूस कर रहे हैं।

बता दें कि ‘मनी हाइस्ट’  (Money Heist) के पिछले चार सीजन को दुनिया भर के फैन्स का प्यार मिला और उन्हें पांचवें सीजन का लंबे समय से इंतजार था।

Money Heist

‘मनी हाइस्ट 5’ के ट्रेलर की शुरुआत टोक्यो से शुरु होती है, जो एक चेन से बंधी नजर आती है और उस चेन को  इंस्पेक्टर एलिसिया सिएरा पकड़े रहते हैं। आगे प्रोफेसर की गैर मौजूदगी में लिस्बन टीम की अगुवाई करते हुए बेहतरीन अंदाज में इस लड़ाई को आगे बढ़ाती है।

कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि पिछले चार सीजन की तरह, इस बार भी लोगों को दमदार एक्शन और थ्रिलर देखने के लिए मिलने वाला है। 

बता दें कि ‘मनी हाइस्ट 5’ दो इंस्टॉलमेंट में रिलीज होगी। पहले वॉल्यूम को इस साल 3 सितंबर को, जबकि दूसरे वॉल्यूम को 3 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – बड़े दिनों बाद सोनाक्षी सिन्हा ने शेयर की ग्लैमरस फोटो, आप भी लुक देखकर नहीं हटा पाएंगे नजर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें