होम वायरल न्यूज़ प्रकाश राज ने फिर से की शादी, जानिए क्या है यह दिलचस्प...

प्रकाश राज ने फिर से की शादी, जानिए क्या है यह दिलचस्प मामला

446
0

स‍िंघम और वॉन्‍टेड जैसी कई फिल्मों में विलेन के रूप में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले प्रकाश राज (Prakash Raj) अपने बयानों और निजी जिंंदगी को लेकर अक्सर खबरों में बने रहते हैं। 

अब एक बार फिर से वह काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। बता दें कि प्रकाश राज (Prakash Raj) ने कोरियोग्राफर पोनी वर्मा से 11 साल पहले शादी रचाई थी। मंगलवार यानी 24 अगस्त को उनकी वेडिंग एनिवर्सरी थी, जिसे उन्होंने बेहद खास अंदाज में मनाया। 

दरअसल, शादी के 11वें सालगिरह के मौके पर, प्रकाश राज और पोनी वर्मा ने अपने बच्चों के सामने फिर से शादी रचाई है। इस शादी की वजह भी उनके बच्चे ही थे।

एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा कि उन्होंने पोनी से दोबारा शादी की है। क्योंकि, उनका बेटा वेदांत उनकी शादी फिर से होते देखना चाहता है। 

Prakash Raj

उनका यह अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैन्स दोनों को काफी शुभकामनाएं दे रहे हैं।

बता दें कि पोनी, प्रकाश राज की दूसरी पत्नी है। प्रकाश राज की पहली पत्नी का नाम ललिता कुमारी था, जिससे वह 2009 में अलग हो गए थे। फिर, पोनी से उन्होंने 2010 में शादी की थी। उन्होंने पोनी को एक फिल्म की सेट पर देखा और उनसे प्यार में पड़ गए। तब उनकी उम्र 45 साल थी।

56 वर्षीय प्रकाश राज हाल ही में मण‍ि रत्‍नम की नेटफ्लिक्स पर आई वेब सीरीज नवरसा में नजर आए, जिसमें उनकी एक्टिंग को काफी सराहा जा रहा है।

यह भी पढ़ें – टाइगर ने मुंबई के सबसे रिहायशी एरिया में लिया घर, रहेंगे परिवार के साथ

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें