होम वायरल न्यूज़ 22 साल की हुईं साउड फिल्म इंडस्ट्री की विंक गर्ल PRIYA PRAKASH...

22 साल की हुईं साउड फिल्म इंडस्ट्री की विंक गर्ल PRIYA PRAKASH VARRIER, दोस्तों संग मनाया जन्मदिन

398
0

28 अक्टूबर को 22 साल की हुईं प्रिया प्रकाश वॉरियर (Priya Prakash Varrier)। उन्होंने अपना जन्मदिन अपने खास दोस्तों के साथ मनाया जिसका वीडियो उन्होंने अभी पोस्ट किया है। यूं तो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं हैं प्रिया। अपने काम के साथ उनके डांस, लुक और स्टाइल के लिए भी अपने फैन्स के बीच लोकप्रिय हैं। 

आपको बता दें प्रिया प्रकाश वॉरियर (Priya Prakash Varrier) 2019 में अपनी साउथ फिल्म ओरू अदार लव के च्रेलर से सुर्खियों में आईं थीं इस ट्रेलर में उनके आंख के इशारे करते वीडियो ने पीरे देश में ही धमाल मचा दिया था। 

वहीं एक्ट्रेस की लास्ट मूवी चंद्रशेखर येलेतो द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म चेक में देखा गया था। प्रिया एक लंबे अंतराल के बाद “श्रीदेवी बंगलो” और “लव हैकर्स” से बॉलिवुड में एंट्री करने वालीं हैं।

यह भी पढ़ें – फिल्म तड़प का पहला गाना रिलीज़ होते ही धमाल मचा रहा है, 2 मीलियन पार हुए व्यूज़

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें