होम वायरल न्यूज़ ड्रग्स केस में एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह से ED ने की पूछताछ

ड्रग्स केस में एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह से ED ने की पूछताछ

462
0
Rakul Preet

4 साल पुराने ड्रग्स केस में फिल्म अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) समेत 12 अन्य दक्षिण भारतीय फिल्मी हस्तियों की मुसीबतें बढ़ने लगी है। इस लिस्ट में डायेरक्ट पुरी जगन्नाथ और एक्टर राणा दग्गुबाती का नाम भी शामिल है। 

बता दें कि बीते दिनों सभी कलाकारों को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पूछताछ के लिए नोटिश भेजा गया था। इस कड़ी में 31 अगस्त को पुरी जगन्नाथ से पूछताछ की गई थी। शुक्रवार को ईडी ने रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) को पूछताछ के लिए बुलाया और वह एजेंसी के हैदराबाद ऑफिस पहुँची।

पहले बताया जा रहा था कि राकुल को 6 सितंबर को, राणा दग्गुबाती को 8 सितंबर को और रवि तेजा को 9 सितंबर को पूछताछ के लिए नोटिश भेजा गया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में चार्मी कौर, मुमैथ सहित कुछ और लोगों को भी पूछताछ के लिए नोटिश भेजा गया है। फिलहाल मामले में किसी को आरोपी नहीं बनाया गया हैय़

Rakul Preet

बता दें कि 2017 में तेलंगाना आबकारी और निषेध विभाग ने 30 लाख रुपये के ड्रग्स बरामद किए थे। जिसके बाद 12 मामले दर्ज किए गए और 11 मामलों में चार्चशीट दाखिल की गई थी। 

बाद में, ईडी ने इस केस को मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल जाँच करना शुरू किया। बताया जा रहा है कि केस में अभी तक 30 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और 60 से अधिक लोगों से पूछताछ हो चुकी है। मामले में दक्षिण अफ्रीका के एक शख्स को भी निरफ्तार किया गया। जिसके बाद कई बड़े नामों का खुलासा हुआ।

यह भी पढ़ें – 45 साल के हुए विवेक ओबरॉय, सलमान खान से पंगे के बाद फंस गया था करियर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें