होम वायरल न्यूज़ ‘आचार्य’ की शूटिंग फिर से शुरू, साथ काम कर रही इस पिता-पुत्र...

‘आचार्य’ की शूटिंग फिर से शुरू, साथ काम कर रही इस पिता-पुत्र की जोड़ी

548
0
Ram Charan

साउथ फिल्म स्टार राम चरण (Ram Charan) ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आचार्य’ (Acharya) की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है। बता दें कि इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में उनके पिता चिरंजीवी भी दिखाई देंगे। 

खबर है कि इस फिल्म की 90 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो गई थी, लेकिन कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। अब खुद राम चरण (Ram Charan) ने अपने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है कि स्थिति थोड़ी सामान्य होने के बाद, फिल्म की शूटिंग को दोबारा शुरू कर दिया गया है।

Ram Charan

बताया जा रहा है कि उनके 65 वर्षीय सुपरस्टार पिता चिरंजीवी ने फिल्म की शूटिंग को तीन दिन पहले ही शुरू कर दिया था। फिल्म में पिता और बेटे की इस जोड़ी के अलावा, काजल अग्रवाल, सोनू सूद और पूजा हेगड़े जैसे स्टार कलाकार भी देखने को मिलेंगे।

बता दें कि यह फिल्म बीते 13 मई को पूरे देश के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे टाल दिया गया। यह फिल्म अधेड़ समाज सुधारक पर आधारित है, जो मंदिर की संपत्ति और दान के पैसे के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार के खिलाफ सिस्टम के खिलाफ आवाज उठाता है। 

उम्मीद है कि यह फिल्म बड़ी हिट साबित होगी। फिल्म को कोराताला शिवा निर्देशित कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें – टल सकती है अक्षय की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बेलबॉटम’ की रिलीज, जानिए क्यों?

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें