होम वायरल न्यूज़ साउथ सुपरस्टार Ram Pothineni को गले में आई चोट, रूकी फिल्म की...

साउथ सुपरस्टार Ram Pothineni को गले में आई चोट, रूकी फिल्म की शूटिंग

695
0

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार राम पोथिनेनी (Ram Pothineni) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘RAPO 19’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। लेकिन उनसे फैन्स के लिए एक परेशान करने वाली खबर है।

दरअसल, राम पोथिनेनी (Ram Pothineni) के गले में चोट लग रही है। जिसके बाद फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया है। एक्टर ने कुछ समय पहले ही अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। 

इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘टेक ए ब्रेक… ओर टेक द ब्रेक। ऑन द सेट ऑफ ‘RAPO 19′। खबर है कि राम को यह चोट बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के दौरान लगी थी और पूरी तरह से ठीक होने के बाद ही फिल्म की शूटिंग पर वापस लौटेंगे।

बता दें कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2006 में आई तेलुगू फिल्म ‘देवदासु’ से की थी। इसके लिए उन्हें बेस्ट मेल डेब्यू-साउथ फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीता था। इसके अलावा उन्होंने ‘रेडी’ (2008), ‘नेनु सैलजा’ (2016), ‘आई स्मार्ट शंकर’ और ‘रेड’ जैसी सुपरहिट फिल्में भी दी।

यह भी पढ़ें – शादी से पहले गर्भवती हो गयी थी बॉलीवुड की ये 7 एक्ट्रेस

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें