दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताज महल को लेकर इन दिनों काफी विवाद मचा हुआ है। बता दें कि हाल ही में ताजमहल के 22 कमरे खोलने के लिए इलाहाबाद कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी, ताकि पता चल जाए कि इनमें किसी तरह की हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां हैं या नहीं। लेकिन कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया।

वहीं, सोशल मीडिया पर भी कई लोगों ने ताज महल के बंद पड़े कमरों को खोलने की मांग की है। अब अभिनेता रणवीर शौरी भी इस विवाद में कूद पड़े हैं और  उनका मजाकिया अंदाज कई लोगों को पसंद नहीं आया है।

रणवीर शौरी ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘विश्वास नहीं होता कि आजादी के 70 वर्षों के बाद, 21वीं सदी में भारत में ऐसे ऐतिहासिक इमारतें हैं, जहां गुप्त कमरें हैं। कृपया, इन्हें खोलें और हमको बताएं कि वहां क्या है! ताकि हम उन पर ‘इंडियाना जोंस’ जैसी फिल्में बना सकें’।

इस ट्वीट पर उन्हें एक ही दिन में 26 हजार से अधिक लाइक्स मिल गए हैं। लेकिन कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आया है और एक व्यक्ति ने लिखा है, ‘यकीन नहीं होता कि यह 21वीं सदी है और आप उस संकट के बारे में बात नहीं करना चाहते, जिससे यह देश गुजर रहा है।’

वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा, ‘हमें यकीन नहीं होता कि हम 21वीं सदी में बेरोजगारी एवं महंगाई के बारे में बात करने के बजाय हम ताजमहल पर चर्चा कर रहे हैं।’ 

बता दें कि ताजमहल का निर्माण 1653 में शाहजहां द्वारा अपनी पत्नी मुमताज की याद में करवाया गया था। इसे पूरा बनाने में करीबस 22 साल लगे थे और करीब 20 हजार कारीगरों ने इसे मिलकर बनाया था।

कोर्ट में दायर याचिका के अनुसार ताज महल पहले शिव मंदिर था, जिसके ऊपर मकबरा बनाया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस मंदिर का नाम ‘तेजो महालय’ है।

पिछला लेखक्या कपिल शर्मा के शो को अलविदा कहने वाली हैं अर्चना पूरन सिंह?
अगला लेखअली फजल ने शुरू की मिर्जापुर 3 की तैयारी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here