दिल्ली स्थित ‘अक्विला’ नाम के एक होटल को इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि बीते दिनों होटल में एक महिला को सिर्फ इसलिए अंदर नहीं जाने दिया गया, क्योंकि उन्होंने साड़ी पहनी हुई थी। 

इस वीडियो को फिल्म अभिनेत्री  ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने शेयर करते हुए लिखा, ”यह असभ्यता है। हमारी परंपरा में कपड़ों की बुराई करना, हमारी भाषा को नीचा दिखाना पोस्ट कोलोनिजेशन ट्रॉमा का सबूत है। इस कारण फासीवाद बढ़ रहा है और ये इस ट्रॉमा को और भी बड़ा कर देता है। साड़ी स्मार्ट है, आपकी पॉलिसी नहीं।” 

उन्होंने हैशटैग के साथ #SariNotSorry #Aquila लिखा है। एक्ट्रेस के इस पोस्ट को कई लोग लाइक और शेयर कर रहे हैं और उनकी बात से सहमत दिखाई दे रहे हैं। 

बता दें कि वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब महिला को अंदर जाने से रोक दिया गया, तो उन्होंने होटल के एक कर्मचारीसे पूछा कि आखिर उन्हें अंदर क्यों नहीं जाने दिया जा रहा है। इस पर कर्मचारी ने कहा, “मैम हम सिर्फ स्मार्ट कैजुअल्स वालों को ही की एंट्री देते हैं और साड़ी स्मार्ट कैजुअल्स में नहीं आती है।”

यह भी पढ़ें – आज न्यूडिटी कोई बड़ी बात नहीं: Mallika Sherawat

पिछला लेखआज न्यूडिटी कोई बड़ी बात नहीं: Mallika Sherawat
अगला लेखKBC 13 में 50 लाख के इस सवाल का जवाब नहीं दे पाईं गुजरात की नम्रता, क्या आपको पता है?

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here