होम वायरल न्यूज़ ‘हिंदी मीडियम’ फेम सबा कमर के खिलाफ पाकिस्तान के एक कोर्ट ने...

‘हिंदी मीडियम’ फेम सबा कमर के खिलाफ पाकिस्तान के एक कोर्ट ने तय किए आरोप

508
0

सुपरहिट फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ में दिवंगत एक्टर इरफान खान के साथ मुख्य किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस सबा कमर (Saba Qamar) के खिलाफ पाकिस्तान के कोर्ट ने आरोप तय किया है।

बता दें कि सबा कमर (Saba Qamar) के खिलाफ लाहौर की एक ऐतिहासिक मस्जिद में ‘नृत्य वीडियो’ की शूटिंग से संबंधित मामला है, जिसे पिछले साल दर्ज किया गया था। 

इस मामले में उनके साथ गायक बिलाल सईद को भी आरोपी ठहराया गया है। मामले की अगली सुनवाई 14 अक्टूबर हो गई। हालांकि, दोनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार नहीं किया है, और वे केस लड़ेंगे।

दोनों ही कलाकारों पर आरोप है कि वे मस्जिद के सामने नाचने का एक वीडियो शूट कर रहे थे। जिससे मस्जिद अपवित्र हो गया। इस मामले को लेकर कई स्थानीय लोगों ने भी नाराजगी जताई थी। लेकिन दोनों कलाकारों ने तुरंत माफी माँग ली थी। 

लेकिन, लाहौर पुलिस ने बा कमर और बिलाल सईद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। बता दें कि सबा पाकिस्तान की एक लोकप्रिय टीवी और फिल्म अभिनेत्री हैं। हिन्दी मीडियम के जरिए उन्होंने बॉलीवुड में भी डेब्यू किया था। जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर ने बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट भी किया था।

यह भी पढ़ें – क्या ठंडे बस्ते में चली गई है युवराज पर बन रही फिल्म, जानिए यहाँ!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें