हिन्दी फिल्म सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग के सिलसिले में रूस में हैं। वहाँ रूस के लिए 19 अगस्त को रवाना हुए थे। इस दौरान मुंबई एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी प्रोटोकॉल के कारण एक सीआईएसएफ ऑफिसर ने उन्हें गेट पर रोक लिया था। 

बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा था, जिसमें बिना चेक करवाए अंदर जाते देख एक अधिकारी ने उन्हें रोक लिया। बाद में, खबर आई कि ऐसा करने वाले अधिकारी को फोन जब्त कर लिया गया है, ताकि वह किसी से बात न कर सके। 

Salman Khan

अब सीआईएसएफ ने सोशल मीडिया पर इस खबर को गलत बताते हुए लिखा यह खबर पूरी तरह से निराधार है। बल्कि, सच्चाई यह है कि अपनी ड्यूटी को मुस्तैदी से निभाने के लिए उस अधिकारी को पुरस्कृत किया गया है। 

बता दें कि बीते दिनों सलमान को रोकने वाले अधिकारी की जमकर सराहना हुई। वहीं, सलमान और टाइगर 3 की पूरी टीम रूस में शूटिंग पूरी होने के बाद तुर्की और यूरोप के लिए रवाना होगी। यह फिल्म अगले साल रिलीज होने वाली है। फिल्म में सलमान के अलावा कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में हैं।

यह भी पढ़ें – ‘चीकू की मम्मी दूर की’ के नए प्रोमो में नजर आए मिथुन चक्रवर्ती

पिछला लेख‘चीकू की मम्मी दूर की’ के नए प्रोमो में नजर आए मिथुन चक्रवर्ती
अगला लेख‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में बने रहेंगे मोहसिन खान, शो में आया नया ट्विस्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here