होम वायरल न्यूज़ भांजी की चोटियां बांधते नजर आए सोनू सूद

भांजी की चोटियां बांधते नजर आए सोनू सूद

460
0

फिल्म अभिनेता सोनू सूद अपने अंदाज के कारण हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. एक्टर ने कोरोना महामारी के दौरान हजारों बेसहारा लोगों की मदद कर, लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है.

सोनू सूद ने हाल ही में एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में उन्हें अपनी भांजी Nyru की चोटियां बनाते देखा जा सकता है. इस दौरान काफी एक्साइटेड होते नजर आ रहे हैं.

वीडियो शेयर करने के साथ ही वे लिखते हैं- ‘एक वो समय था जब हम स्कूल जाते थे और मम्मी हमें स्कूल के लिए रेडी करती थी और आज वो समय है जब नायरू स्कूल जा रही है और मैं तैयार कर रहा हूं, नायरू इतनी अच्छी चोटी बना रहा हूं कि टीचर पूछेगी की कहां से इतनी अच्छी डिजाइनर चोटी बनवाई है. क्या बोलेगी अपनी टीचर से तू- वहीं नायरू करती हैं कि ये चोटी मामू ने बनवाई है, वहीं बोलती हैं कि मैम डाटेंगी भी. इसके साथ ही सोनू कहते हैं कि डिजाइनर चोटी के लिए मिलें सोनू सूद से’

काम की बात करें उन्होंने बीते दिनों ही फिल्म ‘किसान’ साइन की है. इसके अलावा वो जल्द ही ‘पृथ्वीराज’ में भी नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें – बॉलीवुड राइटर रामकुमार सिंह ने कसा तंज कहा – राहुल कहते हैं मोदीजी कर देते हैं

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें