होम वायरल न्यूज़ साउथ के दिग्गज एक्टर Srikanth की मौत, रजनीकांत-कमल हासन ने जताया दुख

साउथ के दिग्गज एक्टर Srikanth की मौत, रजनीकांत-कमल हासन ने जताया दुख

444
0

तमिल फिल्मों के दिग्गज अभिनेता श्रीकांत (Srikanth) का मंगलवार को चेन्नई में निधन हो गया। वह 82 साल के थे। उनकी मौत से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में शो व्याप्त है और रजनीकांत से लेकर कमल हासन तक ने उनकी मौत पर अपनी संवेदना व्यक्त की है।

श्रीकांत (Srikanth) की मौत पर रजनीकांत ने अपने ट्वीटर पर लिखा, ‘मुझे मेरे प्यारे दोस्त श्रीकांत की मौत से गहरा झटका लगा है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’ 

बता दें कि श्रीकांत काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और उन्होंने अपने आखिरी इंटरव्यू में रजनीकांत से मिलने की इच्छा जताई थी। लेकिन उनकी यह इच्छा पूरी न हो सकी। दोनों ने भैरवी और साधुरंगम जैसी फिल्मों में साथ काम किया था। 

इन फिल्मों के अलावा श्रीकांत ने Bama Vijayam, Poova Thalaiya और Ethir Neechal जैसी सफल फिल्मों में उल्लेखनीय भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें – कंगना ने माधुरी पर लुटाया प्यार, कहा – विटेंज

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें