लोकप्रिय फिल्म अभिनेता रजनीकांत (Rajinikanth) को 2019 के दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित करने के घोषणा के बाद, उन्हें पूरे देश से बधाई संदेश मिल रहे हैं। इस कड़ी में पीएम मोदी ने भी रजनीकांत को बधाई दी।

इसके बाद रजनीकांत (Rajinikanth) ने पीएम मोदी और भारत सरकार को इसके लिए शुक्रिया अदा किया और इस पुरस्कार का श्रेय उन्होंने अपनी जिंदगी का हिस्सा रहे सभी लोगों को दिया।

बता दें कि दादा साहेब फाल्के पुरस्कार को सिनेमा की दुनिया में सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है और रजनीकांत को 51वाँ दादासाहेब फाल्के सम्मान मिलेगा।

Rajinikanth

71 वर्षीय रजनीकांत ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत 1975 में किया था और पिछले चार दशकों से अधिक समय में उन्होंने एक से एक सुपरहिट फिल्में दीं।

रजनीकांत को यह सम्मान 3 मई 2021 को दिया जाएगा। बता दें कि 2017 में यह पुरस्कार विनोद खन्ना और 2018 में इस पुरस्कार को अमिताभ बच्चन को दिया गया था।

इस पुरस्कार के तहत सोने का एक कमल मेडल, शॉल और 10 लाख रुपए दिए जाते हैं।

यह भी पढ़ें – ब्लड कैंसर से जूझ रही हैं किरण खेर, पति अनुपम खेर ने की लोगों से दुआ की अपील

यह भी पढ़ें – हेरा फेरी 3 में फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार हैं अक्षय कुमार, सुनिल शेट्टी और परेश रावल

पिछला लेखब्लड कैंसर से जूझ रही हैं किरण खेर, पति अनुपम खेर ने की लोगों से दुआ की अपील
अगला लेखकोरोना वायरस की चपेट में आई आलिया भट्ट, घर पर ही चल रहा इलाज

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here