हॉलीवुड फिल्म एक्टर टॉम क्रूज (Tom Cruise) के चाहने वाले पूरी दुनिया में हैं। मिशन इम्पॉसिबल के स्टार एक्टर अपने एक्शन से हमेशा एक नया बेंचमार्क स्थापित करते हैं।
बता दें कि मिशन इम्पॉसिबल के सातवें और आठवें पार्ट की शूटिंग बैक टू बैक टू रही है, जिसे क्रिस्टोफर मैकक्वेरी डायरेक्ट रह रहे हैं।
अब, सोशल मीडिया पर एक बीटीएस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक टूटे हुए ट्रैक पर एक ट्रेन को दिखाया गया है। इस दमदार वीडियो की शूटिंग डर्बीशायर में हुई है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि टॉम क्रूज (Tom Cruise) और फिल्म की पूरी टीम एक सीन की शूटिंग कर रही है, जिसमें एक चट्टान से टकराने के बाद ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है। इस वीडियो को स्थानीय फोटोग्राफर और फैन्स सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
डर्बीशायर के एक लोकल फोटोग्राफर जिम ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘20 मिनट पहले फिल्माए गए इस शूट के लिए 5 महीनों से इंतजार कर रहा था। मिशन: इम्पॉसिबल की शूटिंग के समय टॉम क्रूज भी मौजूद थे। अमेजिंग डे!!’
बता दें कि कोरोना महामारी के कारण मिशन: इम्पॉसिबल 7 की शूटिंग को टाल दिया गया था। फिल्म को 2022 में रिलीज करने की योजना है। फिल्म में टॉम क्रूज के अलावा हेनरी, साइमन पेग, रेबेका फर्ग्यूसन, वैनेसा किर्बी और फ्रेडरिक जैसे कलाकार भी हैं। वहीं, ‘मिशन: इम्पॉसिबल 8’ को 2023 में रिलीज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – Mission Majnu की शूटिंग फिर से हुई शुरू, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने पोस्ट कर बताया