होम वायरल न्यूज़ स्वामी दयानंद आश्रम पहुँचे अनुष्का और विराट

स्वामी दयानंद आश्रम पहुँचे अनुष्का और विराट

278
0

फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली किसी न किसी कारण से हमेशा खबरों में बने रहते हैं. बता दें कि दोनों ने हाल ही में ऋषिकेश का दौरा किया और स्वामी दयानंद आश्रम में स्वामी दयानंद जी महाराज की समाधि पर जाकर आर्शीवाद लिया.

बता दें कि विराट जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज में नजर आने वाले हैं. दोनों की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिनमें अनुष्का और विराट आश्रम में पूजा करते नजर आ रहे हैं. 

माना जाता है कि स्वामी दयानंद जी महाराज पीएम नरेंद्र मोदी के ‘आध्यात्मिक गुरु’ थे. यह ध्यान देने वाली बात है कि विराट ने टी20 से ब्रेक लिया है और इसलिए वह न्यूजीलैंड की मौजूदा चल रही सीरीज में नहीं खेल रहे हैं. साथ ही, खबरों की मानें तो विराट और अनुष्का दयानंद गिरि आश्रम में भंडारा आयोजित करने की योजना बना रहे हैं.

विराट और अनुष्का की ऋषिकेश यात्रा के कुछ दिनों बाद दोनों ने अपनी बेटी वामिका के साथ वृंदावन के एक आश्रम में आशीर्वाद मांगा. उन्होंने इस सप्ताह की शुरुआत में वृंदावन में बाबा नीम करोली आश्रम का दौरा किया और लगभग एक घंटे तक आश्रम में रहे और बाबा की ‘समाधि’ के ‘दर्शन’ के अलावा ‘कुटिया’ (झोपड़ी) में ध्यान लगाया.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें