होम बॉलीवुड विवेक अग्निहोत्री का कपिल शर्मा पर फूटा गुस्सा, जानिए क्यों

विवेक अग्निहोत्री का कपिल शर्मा पर फूटा गुस्सा, जानिए क्यों

397
0

फिल्मनिर्माता विवेक अग्निहोत्री इन दिनों अपनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर काफी सुर्खियों बने हुए हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। फिल्म 11 मार्च को जारी की जाएगी। फिल्म का प्रमोशन जोरों शोरों से किया जा रहा है इसी बीच विवेक ने कपिल शर्मा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा को संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने उन्हें शो पर लेने से इनकार कर दिया। इसे लेकर विवेक का गुस्सा ट्वीट के जरिए फूटा है। 

दरअसल एक फैन ने विवेक अग्निहोत्री को टैग करते हुए पूछा, ‘विवेक सर, इस फिल्म को कपिल शर्मा के शो में प्रमोट करने की जरूरत है।‘ 

फैन के ट्वीट पर विवेक लिखते हैं, ‘मैं फैसला नहीं ले सकता कि कपिल शर्मा शो में किसे बुलाना चाहिए। ये पूरी तरह कपिल शर्मा और उनके निर्माताओं पर निर्भर करता है। बॉलीवुड की बात करें तो एक बार मिस्टर बच्चन ने गांधी परिवार के लिए कहा था- वह राजा हैं हम रंक।‘

बता दें कि यह फिल्म 90 के दशक में कश्मीर से पंडितों के पलायन पर आधारित है। इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती जैसे कई कलाकार हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें