होम बॉलीवुड विवेक अग्निहोत्री ने की भूल भुलैया 2 के लिए कार्तिक आर्यन की...

विवेक अग्निहोत्री ने की भूल भुलैया 2 के लिए कार्तिक आर्यन की तारीफ

540
0

स्टार फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म भूल भुलैया 2 हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है।

बता दें कि यह फिल्म 2007 में आई अक्षय कुमार, विद्या बालन और शाइनी आहूजा की फिल्म भूल भुलैया की अगली कड़ी है। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें कार्तिक आर्यन के अलावा तब्बू, कियारा आडवाणी और राजपाल यादव जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

 

इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन करीब 14 करोड़ का कारोबार किया, तो दूसरे दिन 18 करोड़ का। इस तरह यह फिल्म हिन्दी बेल्ट में केजीएफ 2, डॉक्टर स्ट्रेंज 2 और आरआरआर के बाद, साल 2022 में दो दिनों में सबसे अधिक कमाई करने वाली चौथी फिल्म बन चुकी है। 

उम्मीद है कि पहले हफ्ते के दौरान यह फिल्म कार्तिक आर्यन की हाईएस्ट ग्रॉसिंग ओपनिंग वीकेंड फिल्म भी बन जाएगी। बता दें कि भूल भुलैया 2 फिल्म को बनाने में करीब 74 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इस फिल्म को अनीस बज्मी ने निर्देशित किया है।

इस फिल्म को लेकर कार्तिक आर्यन को खूब सराहा जा रहा है। इसी बीच इस साल द कश्मीर फाइल्स फिल्म के जरिए तहलका मचाने वाले निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भी कार्तिक की खूब तारीफ की है और साथ ही एक नसीहत भी दिया है। 

इसे लेकर विवेक अग्निहोत्री ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि – बड़ी सफलता के लिए बहुत बहुत बधाई और प्यार कार्तिक। आपका काम यूं ही बोलता रहे और आप ‘एकला चलो रे’ को कभी मत भूलना।

बता दें कि इससे पहले कंगना रनौत भी भूल भुलैया 2 फिल्म की तारीफ कर चुकी हैं। माना जा रहा है कि यह फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें