फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 3 सितंबर 1976 को हैदराबाद में हुआ था। बता दें कि उनके पिता सुरेश ओबरॉय (Suresh Oberoi) भी हिन्दी सिनेमा के नामी एक्टर हैं।
विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत 2002 में, कंपनी फिल्म के जरिए की। इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन और मनीषा कोइराला जैसे कई दिग्गज कलाकार थे और बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई।
इस फिल्म को क्राइम थ्रिलर को रामगोपाल वर्मा ने डायरेक्ट किया था और फिल्म में विवेक के किरदार को फिल्म समीक्षकों द्वारा काफी सराहा गया। इसके बाद उन्होंने साथिया, मस्ती, युवा, शूटआउट एट लोखंडवाला जैसी कई हिट फिल्मों में प्रमुख भूमिका निभाई और लोगों के चहेते बन गए।
एक दौर में ऐश्वर्या राय और सलमान खान के रिश्ते को लेकर खबरों का बाजार काफी गर्म था और 2001 में ऐश्वर्या की, सलमान से अलग होने के बाद विवेक के साथ नजदीकियां बढ़ने लगी। दोनों ने ‘क्यों हो गया न’ फिल्म में साथ काम भी किया।
लेकिन, ऐश्वर्या को सहारा देने के कारण वह सलमान की नजर में चढ़ गए। बात तब बढ़ गई जब एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और कहा कि सलमान खान उन्हें फोन कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि सलमान ने उन्हें 42 बार फोन किया है। इसके बाद फिल्म निर्माता विवेक ओबेरॉय को काम देने से बचने लगे। उनके साथ से कई फिल्म निकल गए। यहाँ तक कि विवेक और ऐश्वर्या के बीच भी दूरियां बढ़ गई।
हालांकि, पिछले कुछ वर्षों के दौरान विवेक ने रक्त चरित्र, कृष 3 और पीएम नरेन्द्र मोदी जैसी फिल्म के जरिए अपने कैरियर को संवारने की कोशिश भी की। ‘रोजी: द सैफरॉन चैप्टर’ के जरिए अब वह एक प्रोड्यूसर के तौर पर अपने कैरियर की शुरुआत कर रहे हैं। इस फिल्म में टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी और अरबाज खान भी हैं।
यह भी पढ़ें – 63 साल के हुए ‘क्राइम मास्टर’ शक्ति कपूर, जानिए क्यों बदला नाम