होम टेलीविजन ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ शो में नहीं दिखेंगे विवियन डिसेना, जानिए...

‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ शो में नहीं दिखेंगे विवियन डिसेना, जानिए क्यों

915
0
Shakti

बिग बॉस 14 में फतह हासिल करने वाली रुबीना दिलैक के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। उनके पास एक से बढ़कर एक ऑफर हैं। इसी कड़ी में वह कलर्स टीवी पर आने वाले लोकप्रिय धारावाहिक ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ (Shakti- Astitva Ke Ehsaas Ki) में फिर से वापसी करने वाली हैं।

इस शो में सौम्या यानी रुबीना दिलैक की वापसी भले ही हो गई हो, लेकिन उनके साथी विवियन डिसेना ने शो में वापस आने से इंकार कर दिया है। वह इस शो में हरमन के किरदार में नजर आते थे।

बताया जा रहा है कि इस शो में विवियन डिसेना की जगह पर कसौटी जिंदगी की के पहले सीजन में अनुराग बसु की भूमिका को निभाने वाले सिजेन खान आएंगे। 

Shakti

शो में पहले विवियन डीसेना की वापसी तय थी, लेकिन रुबीना दिलैक की वापसी के बाद, कहानी में कुछ बदलाव किए गए और जब निर्माताओं ने नई कहानी के साथ उनसे संपर्क किया, तो बात कुछ बनी नहीं।

बता दें कि शक्ति अस्तित्व के एहसास (Shakti- Astitva Ke Ehsaas Ki) की टीवी सीरियल में रुबीना एक ट्रांसजेंडर की भूमिका को अदा कर रही थीं, जो समाज में अपने हक की लड़ाई लड़ती है। शो में फिर से वापसी को लेकर वह काफी उत्साहित हैं।

यह भी पढ़ें – जाह्नवी कपूर ने समुद्र किनारे बोल्ड अंदाज में किया फोटोशूट, फोटो वायरल

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें