होम टेलीविजन टीवी एक्ट्रेस वृशिका मेहता ने की सगाई

टीवी एक्ट्रेस वृशिका मेहता ने की सगाई

319
0

टीवी अभिनेत्री वृशिका मेहता ने ‘दिल दोस्ती डांस’ शो से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. बता दें कि इसके अलावा वह ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी धारावाहिक में भी नजर आ चुकी हैं. 

अब एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड सौरभ घेडिया से सगाई कर ली है और अपनी सगाई की कई तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है. इन फोटो में वृशिका ने सगाई के लिए ग्रे रंग का भारी लहंगा पहनना है.

टीवी एक्ट्रेस वृशिका मेहता के मंगेतर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन उनके इंस्टाग्राम बायो से पता चलता है कि वह टोरंटो में रहते हैं. हालांकि आपको बता दें, वृशिका की सगाई कुछ दिन पहले ही हो चुकी है. वृशिका और सौरभ घेडिया ने 11 दिसंबर 2022 को सगाई की है. अपने मंगेतर के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए वृशिका ने कैप्शन दिया, ‘हमेशा के लिए 11.12.2022 की शुरुआत.’ अगर हम उनके स्टनिंग आउटफिट्स के बारे में बात करें, तो वृशिका ने ग्रे रंग का भारी लहंगा चुना, जबकि सौरभ ने भी कलर कोऑर्डिनेट किया और ग्रे शेरवानी पहनी है.

इसके बाद वृशिका ने अपनी सगाई की रस्म का एक वीडियो भी शेयर किया. इस वीडियो में वृशिका और सौरभ की ड्रीम इंगेजमेंट की खूबसूरत झलक देखने को मिलती है. दोनों की ये फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. कमेंट सेक्शन में फैंस और सेलिब्रिटीज बधाई देते नजर आ रहे हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें