होम बॉलीवुड War 2 की तैयारी में हैं निर्देशक सिद्धार्थ आनंद

War 2 की तैयारी में हैं निर्देशक सिद्धार्थ आनंद

421
0

फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), 2019 में हिट फिल्म ‘वॉर’ (War) में नजर आए थे। अब फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद इसके सीक्वल की तैयारी में हैं।

उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनकी योजना थी कि यदि ‘वॉर’ (War) फिल्म सफल होगी, तो इसके अगले पार्ट की योजना बनाई जाएगी। चूंकि, फिल्म लोगों को काफी पसंद आई, तो वे इसके सीक्वल की तैयारी में हैं। 

उन्होंने बताया कि यदि सबकुछ अच्छा रहा तो फिल्म पर अगले साल से काम शुरू हो जाएगा। बता दें कि ‘वॉर’ में ऋतिक और टाइगर के अलावा वाणी कपूर, आशुतोष राणा, अनुप्रिया गोयनका और सोनी राजदान जैसे कलाकार भी नजर आए थे। 

इसके अगले पार्ट में मुख्य भूमिकाओं में कौन-कौन से कलाकारों को अप्रोच किया जाता है, यह आने वाले वक्त में ही पता चल पाएगा।

यह भी पढ़ें – तलाक स्वतंत्रता है… जानिए नागा चैतन्य और सामंथा के तलाक को लेकर क्या बोल गए राम गोपाल वर्मा

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें