होम मनोरंजन जानिए कब रिलीज होगी ‘Godzilla X Kong’

जानिए कब रिलीज होगी ‘Godzilla X Kong’

482
0

वार्नर ब्रदर्स की 2021 में आई सुपरहिट फिल्म ‘गॉडजिला वर्सेज कॉन्ग’ के सीक्वल ‘Godzilla X Kong’ की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है. बता दें कि बीते दिन इस फिल्म के पहले टीजर को भी जारी किया गया था, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. 

इस वीडियो में भयानक रूप से रूह कंपा देने वाला मंजर दिखाई दे रहा है. फिल्म के टीजर से एक बात साफ है कि इस फिल्म में कॉन्ग का राज दिखाई देने वाला है. टीजर से अंत में कॉन्ग की चमकती आंखें देखकर कोई भी डर सकता है.

वार्नर ब्रदर्स की अपकमिंग फिल्म ‘गॉडजिला एक्स कॉन्ग’  के टीजर में कंकालों के अवशेषों के बीच कॉन्ग अपने सिंहासन पर बैठा दिखाई दे रहा है. इसे देखकर लग रहा है कि फिल्म में वह अपना एक अलग साम्राज्य बनाने वाला है. फिल्म के अब तक आए पार्ट को दर्शकों से दुनियाभर में खूब प्यार मिला है और इसकी कमाई ने भी कई रिकॉर्ड कायम किए थे. फिल्म ‘गॉडजिला एक्स कॉन्ग: द न्यू एम्पायर’ का निर्देशन एडम विंगार्ड करने वाले हैं. इससे पहले साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘Godzilla vs. Kong’ का निर्देशन भी एडम विंगार्ड ने ही किया था.

फिल्म ‘गॉडजिला वर्सेज कॉन्ग’ 15 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. मॉन्सटर्वर्स की इस फिल्म का दर्शकों को इंतजार है. फिल्म में स्पेशल इफेक्ट्स से बने गॉडजिला व किंग कॉन्ग की कहानी दिखाई जाएगी. 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें