होम बॉलीवुड ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार की 99वीं जन्मतिथि पर भावुक नजर आईं सायरा...

ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार की 99वीं जन्मतिथि पर भावुक नजर आईं सायरा बानो

423
0

महान फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार ने इस साल 98 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था। आज उनकी 99वीं जन्मतिथि है। इस मौके पर उनकी पत्नी और दिग्गज फिल्म अभिनेत्री सायरा बानो काफी भावुक नजर आईं। 

इस दौरान धर्मेन्द्र और फिल्ममेकर सुभाष घई उन्हें संभालने की काफी कोशिश करते हुए नजर आए। 

11 दिसंबर को दिलीप कुमार की 99वीं जन्मतिथि पर सुभाष घई के व‍िसल‍िंग वुड्स इंस्टीट्यूट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में सायरा सुभाष घई, धर्मेंद्र समेत कई लोगों ने ट्रेजडी किंग को श्रद्धांजल‍ि दी। इस दौरान सायरा बानो ने दिलीप साहब को बहुत याद किया।

अभिनेत्री सायरा बानो ने महान अभिनेता दिलीप कुमार को याद करते हुए कहा कि उनके दिवंगत पति उनके लिए सदैव जीवित रहेंगे। कुमार यदि आज जीवित होते तो शनिवार को वह अपना 99वां जन्मदिन मना रहे होते।

सायरा बानो ने कहा कि कुमार के शारीरिक रूप से साथ नहीं होने के कारण एक बड़ा खालीपन पैदा हो गया है। लेकिन उन्हें अब भी लगता है कि उनके पति हर कदम पर उनके साथ हैं।

सायरा ने आगे कहा, ‘मैं प्रार्थना करूंगी, उन्हें याद करूंगी। मैं जुहू गार्डन जाना चाहती हूं, जहां वह हैं।’

यह भी पढ़ें –लोगों को काफी पसंद आ रही सुष्मिता सेन की आर्या सीजन 2

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें