होम बॉलीवुड आलिया और रणबीर कब दिखाएंगे ‘राहा’ का चेहरा

आलिया और रणबीर कब दिखाएंगे ‘राहा’ का चेहरा

415
0

फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट कुछ महीने पहले ही माँ बनी थी. बता दें कि उन्होंने और रणबीर कपूर ने अपनी बेटी का नाम राहा रखा है. 

इसी बीच आलिया भट्ट ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि वह अपनी बेटी के बारे में किसी भी तरह ही बुरी बात नहीं सुन सकती. साथ ही आलिया ने बताया मैंने और मेरी पति रणबीर ने ये तय किया है कि हम कब तक राहा को जानता से दूर रखेंगे. 

आलिया ने बताया जब राहा हुई थी तो मुझे सभी राहा की मम्मी बोलते थे मुझे बहुत अच्छा लगता था. आलिया ने बताया इस दौरान ढेर सारी शुभकामनाएं मिलीं, ढेरों आशीर्वाद मिले. एक बच्चे को पब्लिक फिगर नहीं होना चाहिए. अभी मेरी यही राय है.’ अब देखना होगा कि राहा का चेहरा आलिया कब उनके फैंस को दिखाती हैं. फैंस राहा को देखने के लिए काफी उत्साहित है. 

आलिया भट्ट ने 06 नवम्बर 2022 को नन्ही सी प्यारी को जन्म दिया है. आलिया के लिए साल 2022 बहुत ही शानदार रहा है. इसी साल उन्होंने रणबीर कपूर के साथ 14 अप्रैल को सात फेरे भी लिए. इस साल शादी के बाद आलिया-रणबीर राहा तीनों का पहला क्रिसमस था. बता दें राहा का नाम राहा की दादी ने चुना है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें