होम बॉलीवुड जानिए ‘एनिमल’ फिल्म के नाम के पीछे की कहानी

जानिए ‘एनिमल’ फिल्म के नाम के पीछे की कहानी

914
0

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ इस साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म है. कबीर सिंह फेम डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की अपकमिगं डायरेक्शनल ‘एनिमल’ को लेकर काफी बज भी बना हुआ है.बीते दिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया,जिसे फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. सभी इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. इसी बीच हाल ही में रणबीर कपूर ने बताया कि इस फिल्म का नाम ‘एनिमल’ क्यों रखा गया है.

दरअसल हाल ही में ‘एनिमल’ की टीम ने चेन्नई में एक इवेंट में भाग लिया. इवेंट के दौरान कई सवालों के बीच रणबीर से जब फिल्म का नाम ‘एनिमल’ रखने के पीछे की वजह के बारे में पूछा गया. तो एक्टर ने कहा कि इस फिल्म का नाम ‘एनिमल’ इसलिए रखा गया है क्योंकि जानवर अपनी प्रवृत्ति से बाहर व्यवहार करता है. वे सोच समझकर व्यवहार नहीं करते. इसके आगे रणबीर कहते है कि इस फिल्म में उनका किदार भी उस जानवर जैसा ही है जो अपने परिवार की रक्षा के लिए सहज व्यवहार करता है. वह यह नहीं सोच रहा है कि वह सहज भाव से व्यवहार कर रहा है, वह आवेगी है. इस वजह से इस फिल्म का नाम ‘एनिमल’ रखा गया. वहीं रणबीर ने ये भी कहा कि एक बार जब आप फिल्म देखेंगे तो आपको एहसास होगा कि यह फिल्म इस नाम पर फिट बैठती है.

बता दें कि ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के अलावा बाॅबी देओल, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, शक्ति कपूर, सुरेश ओबेरॉय, प्रेम चोपड़ा और तृप्ति डिमरी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है, जो ‘कबीर सिंह’ और ‘अर्जुन रेड्डी’ का निर्देशन करने के लिए जाने जाते हैं. भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज, मुराद खेतानी के सिने1 स्टूडियोज और प्रणय रेड्डी वांगा की भद्रकाली पिक्चर्स द्वारा निर्मित ‘एनिमल’ 1 दिसंबर को रिलीज होगी.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें