होम वायरल न्यूज़ फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती हैं सड़कों पर रहने वाली स्वाति

फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती हैं सड़कों पर रहने वाली स्वाति

481
0

बनारस में सड़कों पर रहने वाली एक महिला का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्हें फर्राटेदार इंग्लिश बोलते देखा जा सकता है। महिला का नाम स्वाति है। 

हैरानी की बात ये है कि स्वाति भीख मांगकर अपना गुजारा करती है। वह मूल रूप से दक्षिण भारत की रहने वाली हैं और उन्होंने कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन भी किया हुआ है। लेकिन हालातों से मजबूर उन्हें भीख मांगकर गुजर बसर करना पड़ रहा है। स्वाति ने वीडियो में बताया कि वो अपने परिवार के साथ अच्छी जिंदगी बिता रही थीं, लेकिन पहले बच्चे के जन्म के बाद उनके शरीर का दाहिना हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया, जिसके बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई।

स्वाति अपने स्किल के आधार पर एक जॉब की चाहत रखती हैं, लेकिन उन्हें कहीं से भी जॉब ऑफर नहीं हो रहा है। स्वाति ने बताया है कि उन्हें टाइपिंग और कंप्यूटर से संबंधित वर्क करना भी आता है। स्वाति आज से तीन साल पहले वाराणसी आई थीं और यही रह गईं। स्वाति का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है और साथ ही लोग इस पर जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें – सत्यमेव जयते 2 की कमाई में गिरावट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें