होम बॉलीवुड WPL के ओपनिंग सेरेमनी में दिखेंगे कार्तिक

WPL के ओपनिंग सेरेमनी में दिखेंगे कार्तिक

519
0

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ को लेकर चर्चा में बने हुए है. इसी बीच एक्टर को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर फैंस खुशी से झूम उठेंगे. खबर है कि एक्टर महिला प्रीमीयर लीग में परफॉर्मेंस देंगे. महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) के दूसरे सीजन की शुरुआत 23 फरवरी से होगी. यह टूर्नामेंट 17 मार्च तक चलेगा और बेंगलुरु और दिल्ली में आयोजित किया जाएगा.

 

वहीं इस बार महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) में बॉलीवुड का भी तड़का लगेगा. ओपनिंग सेरेमनी में मशहूर अभिनेता कार्तिक आर्यन परफॉर्म करते नजर आएंगे. जी हां, जहां वूमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन की शुरुआत से पहले कियारा अडवाणी और कृति सेनन ने अपनी शानदार डांस परफॉरमेंस से फैंस को एंटरटेन किया था. वहीं, अब इस सीजन कार्तिक आर्यन अपने परफॉरमेंस से चार-चांद लगाते नजर आएंगे. इस बात की जानकारी डब्ल्यूपीएल ने खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर के दी है. 

 

वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन आखिरी बार ‘सत्यप्रेम की कथा’ में नजर आए थे. उनके पास पाइपलाइन में ‘चंदू चैंपियन’ और  ‘आशिकी 3’ हैं. फिल्म ‘चंदू चैम्पियन’ में कार्तिक भारतीय सेना के एक जवान की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं.

 

‘चंदू चैंपियन’ एक खिलाड़ी और उसके कभी न हार मानने वाले रवैये की कहानी है. यह फिल्म मुरलीकांत पेटकर से प्रेरित है. कथित तौर पर ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ की सफलता के बाद दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को पेटकर की भूमिका निभाने के लिए चुना गया था.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें