होम मनोरंजन यूट्यूबर अरमान मलिक बने दूसरी बार पिता

यूट्यूबर अरमान मलिक बने दूसरी बार पिता

1954
0

यूट्यूबर अरमान मलिक ने अपनी दो शादियां की है. उनकी पहली पत्नी का नाम पायल मलिक और दूसरी पत्नी का नाम कृतिका मलिक है. बता दें कि उनकी दोनों पत्नियां बड़े प्यार से एक ही घर में रहती है.

इसी बीच अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने एक बेटे को जन्म दिया है. जिसके नाम के कारण लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

हाल ही में यूट्यूबर ने बताया कि उन्हं अपने न्यू बॉर्न बेबी के कारण लोग ट्रोल कर रहे हैं. अरमान मलिक ने अपने हाल ही के ब्लॉग में मुंहतोड़ जवाब दिया है. बता दें यूट्यूबर ने अपने बेटे का नाम ‘जैद मलिक’ रखा है. ये नाम मुस्लिम है. लोगों का कहना है कि आप हिंदू हो तो फिर बेटे का नाम मुस्लिम क्यों रखा है. इसपर अरमान ने कहा है कि ‘मैं सभी धर्मों को एक समान मानता हूं. हिंदू मुस्लिम सब भाई-भाई है. अभी तो मैं अपने आने वाले दो बच्चों में से एक का सिख और एक का ईसाई नाम रखूंगा. जब इंडिया एक है तो सभी धर्म भी एक ही है.’

कृतिका मलिक ने 6 अप्रैल 2023 को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है. अब कुछ दिनों के बाद पायल भी दो बच्चों को जन्म देंगी.अरमान मलिक ने पायल के साथ 2011 में शादी की थी. 2018 में अरमान ने कृतिका से शादी की, जो उनकी पहली पत्नी की सबसे अच्छी दोस्त थीं. तब से ही ये चार सदस्यीय परिवार एक साथ रह रहा है. पायल और कृतिका को अक्सर तस्वीरों में एक साथ भी देखा जाता है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें