होम बॉलीवुड नहीं रहे युसूफ हुसैन, 73 साल की उम्र में ली आखिरी साँस

नहीं रहे युसूफ हुसैन, 73 साल की उम्र में ली आखिरी साँस

703
0

दिग्गज फिल्म अभिनेता यूसुफ हुसैन (Yusuf Hussain) का शुक्रवार को रात में 3 बजे निधन हो गया। वह 73 साल के थे। वह बीते कुछ समय से लीलावती अस्पताल में भर्ती थे। उनकी मौत की खबर सबसे पहले जाने माने फिल्म निर्माता और उनके दामाद हंसल मेहता ने अपने सोशल मीडिया से दी।

हंसल ने एक भावुक पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मैं आज सच में अनाथ हो गया हूँ। अब जिंदगी भी पहले जैसी नहीं रहेगी।’ 

उन्होंने यूसुफ हुसैन (Yusuf Hussain) को याद करते हुए लिखा कि वह शाहिद फिल्म के दो शेड्यूल पूरे कर चुके थे। लेकिन पैसे की कमी के कारण फिल्म मुश्किल में थी और फिल्मनिर्माता के तौर पर उनका करियर खत्म होने वाला था। तभ यूसुफ उनके पास आए और कहा कि उनके पास एफडी है। यदि वह पैसा उनके काम न आया, तो वह किसी काम का नहीं है।

हंसल ने बताया कि वह उनके ससुर नहीं, पिता समान थे। वह जिंदगी भर उनका ऋणी रहेंगे। आज वह अनाथ हो गए। 

युसूफ की मौत के बाद पूजा भट्ट, अभिषेक बच्चन, मनोज बाजपेयी जैसे कई कलाकारों ने अपनी संवेदना व्यक्त की है। 

बता दें कि युसूफ ने अपने करियर में कई टीवी शोज के अलावा  ‘अब के बरस’,  ‘रोड टू संगम’, ‘क्रेजी कुक्कड़ फैमिली’, ‘खोया खोया चांद’, ‘ब्लू ऑर्गन्स’, ‘धूम 2’, ‘ओ माई गॉड’, ‘कृष 3’, ‘विवाह’ जैसी कई फिल्मों में काम किया था।

यह भी पढ़ें – आर्यन की रिहाई की खुशी में मन्नत को दुल्हन की तरह सजाया गया

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें