होम बॉलीवुड Zara Hatke Zara Bachke का ट्रेलर जारी

Zara Hatke Zara Bachke का ट्रेलर जारी

2650
0

विक्की कौशल मौजूदा समय में बॉलीवुड के सबसे डिमांडिंग कलाकारों में से एक हैं. लोगों को उनकी हर एक फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है. इसी बीच उनकी आगामी फिल्म  Zara Hatke Zara Bachke को लेकर इन दिनों खबरों का बाजार काफी गर्म है. इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान नजर आने वाली है.

निर्माताओं ने फिल्म के ट्रेलर को जारी कर दिया है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. बता दें कि इस फिल्म में ‘कपिल’ का किरदार विक्की कौशल अदा कर रहे हैं, उनके साथ सारा अली खान इस फिल्म में ‘सौम्य’ का किरदार अदा कर रही है.

विक्की कौशल और सारा अली खान ने पिछले साल निर्देशक लक्ष्मण उतरेकर की फिल्म की शूटिंग की थी पर तब तक फिल्म का नाम फाइनल नहीं हुआ था. विक्की कौशल और सारा अली खान पहली बार साथ में काम कर रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर को देखकर तो लग रहा है कि दोनों ने ही दमदार एक्टिंग की है. मूवी की कहानी इंदौर के दो लवर्स की स्टोरी है जिनका नाम है कपिल और सौम्या. ये प्रेमी जोड़ा कॉलेज के दिनों में एक दूसरे से प्यार करता है.

भगवान जीवन में संतुलन हमेशा देता है. मेरी रील लाइफ में हमेशा अच्छी रही है पर मेरी रियल लाइफ बहुत सही और परफेक्ट है. मेरी और सारा की कोविड से पहले फिल्म रिलीज हुई थी और उसके बाद अब हो रही है. मुझे बहुत नर्वस फील हो रहा है. 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें