1970 के दशक की सदबहार अभिनेत्री जीनत अमान (Zeenat Aman) ने हिन्दी सिनेमा में अपने 50 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके को काफी धूमधाम से सेलिब्रेट किया गया, जिसमें जीनत ने केक काटा और अपनी फिल्म के गाने ‘लैला ओ लैला’ को गा कर भी सुनाया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के वायरल हो रहा है।
बता दें इन दिनों जीनत अमान अपनी आगामी फिल्म ‘मारगांव द क्लोज्ड फाइल’ की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं। इस फिल्म के क्रू मेंबर्स ने जीनत अमान के इंडस्ट्री में 50 साल पूरे होने की खुशी में यह सेलिब्रेशन पार्टी रखा।
इस मौके पर जीनत अमान (Zeenat Aman) के साथ वीडियो में पल्लवी जोशी, कीटू गिद्वानी, सुचित्रा कृष्णमूर्ति, प्रवीण दस्तूर, भारत दाभोलकर और राचेल व्हाइट भी नजर आये। ‘मारगांव द क्लोज्ड फाइल’ फिल्म की शूटिंग गुजरात के पैलेस छोटा उदयपुर में चल रही है। वह इस फिल्म में सल्विया की भूमिका निभा रही हैं और फिल्म का निर्देशक कपिल कौस्तुभ शर्मा हैं।
बता दें कि जीनत अमान ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत 1970 में की थी। इस दौरान उन्होंने द एविल विदइन और हलचल जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी फिल्में चल नहीं रही थी और उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला कर लिया।
फिर, जीनत को देव आनंद ने अपनी फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा में काम करने का ऑफर दिया। इस फिल्म ने जीनत को रातोंरात स्टार बना दिया। फिल्मों में आने से पहले जीनत एक पत्रकार थीं, फिर उन्होंने मॉडलिंग भी किया।
यह भी पढ़ें – अभिनेत्रियाँ अब सिर्फ शो पीस नहीं रहीं: मानुषी छिल्लर