होम बॉलीवुड अपने ही अंदाज में वोट देने पहुंचे गुलशन ग्रोवर

अपने ही अंदाज में वोट देने पहुंचे गुलशन ग्रोवर

281
0

इस वक्त पूरे देश में चुनावी माहौल चल रहा है। आज 6 राज्यों में लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण की वोटिंग जारी है, जिसमें महाराष्ट्र का नाम भी शामिल है। ऐसे में पूरा बॉलीवुड लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में वोट डालने के लिए बढ़-चढ़ भाग ले रहा है। बड़े-बड़े बॉलीवुड सितारे अपने पूरे परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे हैं। अब तक शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, जाह्नवी कपूर, वरुण धवन, अनिल कपूर, दीपिका पादुकोण , रणवीर सिंह, रेखा, रणबीर कपूर जैसे कई सितारे वोट दे चुके हैं। इसी बीच बाॅलीवुड के ‘बैडमैन’ भी वोटिंग बूथ पर स्पाॅट हुए, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरान उनका एक अलग ही अंदाज देखने को मिला।

मूंछों पर ताव देते दिखे ‘बैडमैन’
गुलशन ग्रोवर ने हमेशा अपने किरदार से लोगों पर छाप छोड़ी है। उनके किरदारों की वजह से उन्हें बाॅलीवुड का ‘बैडमैन’ भी कहा जाता है। ऐसे में जब हाल ही में गुलशन ग्रोवर वोट देने के दौरान स्पाॅट हुए तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वहीं इस दौरान गुलशन ग्रोवर का एक अलग ही अंदाज भी देखने को मिला। फिल्मों में खूंखार विलेन के किरदार में नजर आने वाले गुलशन वोट देने के बाद अलग ही रौबदार स्टाइल में नजर आए। कैमरे के सामने मूंछों पर ताव देते हुए उन्होंने स्याही वाली उंगली फ्लांट करते हुए गजब का टशन दिखाया। गुलशन ग्रोवर का ये वीडियो देखकर ये कहने गलत नहीं होगा कि भले ही अब वह फिल्मों में कम दिखाई देते हैं, लेकिन उनका आज भी नहीं बदला है। अब गुलशन ग्रोवर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें