होम मनोरंजन अप्रैल में ओटीटी पर आने वाली है ये फिल्में

अप्रैल में ओटीटी पर आने वाली है ये फिल्में

678
0

सिनेमाघरों से ज्यादा फैंस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही फिल्मों और सीरीज का इंताजर करते हैं।आज के टाइम में लोग घर बैठे-बैठे ही फिल्मों का लुत्फ उठाना चाहते हैं। OTT पर एक्शन, रोमांस, हॉरर, थ्रिलर समेत सभी तरह की फिल्में या सीरीज लोगों को आसानी से देखने के लिए मिल जाती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसी फिल्मों की लिस्ट लेकर आए है, जिनका आनंद आप अप्रैल के महीने में घर बैठे-बैठे अपने परिवार के साथ उठा सकते हैं।

‘अमर सिंह चमकीला’  

परिणीति चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ 12 अप्रैल, 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। बता दें कि ये फिल्म सीधा ओटीटी पर रिलीज होगी। इसका निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है। उन्होंने सिंगर अमर सिंह चमकीला की जिंदगी पर ये फिल्म बनाई है।

सलमान खान की भांजी अलिजेह अग्निहोत्री की फिल्म ‘फर्रे’ सिनेमाघरों के बाद अब 5 अप्रैल को जी5 पर आ जाएगी। इस फिल्म से अलिजेह अग्निहोत्री ने बॉलीवुड डेब्यू किया है। फिल्म में उनकी एक्टिंग की लोगों ने काफी सराहना भी की।

टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी की थ्रिलर वेब सीरीज ‘अदृयश्म’ सोनी लिव पर 11 अप्रैल को रिलीज होने के लिए तैयार है। दिव्यांका के साथ इस सीरीज में बिग बॉस के कंटेस्टेंट रह चुके एजाज खान भी दिखाई देने वाले हैं।

 ‘पैरासाइट द ग्रे’

वहीं अगर आप कोरियन फिल्म और वेब सीरीज के प्रेमी हैं तो इस महीने ‘पैरासाइट द ग्रे’ भी आपको ओटीटी पर देखने के लिए मिलेगी। यह फिल्म 5 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें