होम मनोरंजन पहली बार बेटे के साथ दिखी नुसरत जहां

पहली बार बेटे के साथ दिखी नुसरत जहां

405
0

बंगाली फिल्मों कि एक्ट्रेस और ‘TMC’ सांसद नुसरत जहां अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही। साल 2019 में नुसरत ने निखिल जैन संग शादी की थी, मगर दोनों का रिश्ता टूट गया। कुछ समय बाद नुसरत प्रेग्नेंट हुईं तो निखिल ने कहा उन्हें इस बारे में नहीं पता है। नुसरत मां बनीं तो निखिल ने उन्हें बधाई दी, रजिस्ट्रेशन से पता चला कि बच्चे के पिता यशदास गुप्ता हैं, जिसकी वजह से नुसरत जहां खूब चर्चा में रही थीं। इसके बाद एक्ट्रेस ने 21 अगस्त 2021 को बेटे यीशान जे दासगुप्ता का स्वागत किया था। हालांकि बेटे के जन्म के बाद से एक्ट्रेस ने कभी उसके साथ कोई तस्वीर शेयर नहीं की । ऐसे में अब हाल ही में ‘मदर्स डे’ के खास मौके पर उन्होंने पहली बार बेटे के साथ अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट कर के हर किसी को चौंका दिया है।

नुसरत ने बेटे के साथ शेयर की तस्वीर

नुसरत ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें से पहली तस्वीर में वह अपने बेटे को सीने से लगाए स्माइल करती हुई पोज दे रही हैं। इस दौरान यीशान अपनी मुंह में उंगली रखे हुए काफी क्यूट दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में यीशान मम्मा के मुंह में अपनी उंगली रखे दिख रहे हैं। इस दौरान जहां नुसरत पिंक कलर की फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी के साथ मैचिंग कलर के स्लीवलेस ब्लाउज में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। तो वहीं दूसरी ओर यीशान ने बैटमैन-प्रिंटेड टी-शर्ट पहनी हुई थी, जिसमें वह काफी क्यूट लग रहे हैं। अब नुसरत की बेटे के साथ की ये मनमहोक फोटोज फैंस का दिल जीत रही है और वे इसके जरिए खूब तारीफें बटोर रही हैं। फोटो में बेटे को लोग जूनियर यश बता रहे हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें