होम मनोरंजन माधुरी ने रीक्रिएट किया यह सीन

माधुरी ने रीक्रिएट किया यह सीन

581
0

माधुरी दीक्षित का नाम बाॅलीवुड की उन एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शुमार हैं, जो न सिर्फ एक्टिंग के लिए, बल्कि अपनी डांसिंग और फेस एक्सप्रेशन के लिए भी मशहूर हैं। वहीं 56 साल की उम्र में भी ये अदाकारा इतनी ज्यादा ग्रेसफुल हैं कि आज की नई हिरोइन को भी पीछे छोड़ दे। जितनी बेहतरीन इनकी एक्टिंग है उससे कई ज्यादा बढ़िया इनका ड्रेसिंग सेंस है। जब भी कही माधुरी दीक्षित स्पाॅट होती है अपने लुक से लाइमलाइट चुरा ले जाती हैं। हाल ही में एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ जब माधुरी बैंगनी कलर की साड़ी में स्पाॅट हुईं तो हर तरफ उनके इसी लुक की चर्चा होने लगी। दरअसल, बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ की निशा का लुक रीक्रिएट किया है। राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनीं सुपरहिट फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में सलमान खान और माधुरी दीक्षित ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इसी बीच फिल्म की रिलीज के 30 साल बाद माधुरी ने हम आपके हैं कौन के एक शानदार सीन के लुक को रिक्रिएट किया है, जो सोशल वीडियो पर वायरल हो रहा है। अगर आपने  ‘हम आपके हैं कौन’ फिल्म देखी है तो आपको याद होगा कि फिल्म का गाना ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’ में माधुरी दीक्षित ने पर्पल कलर की साड़ी पहनी थी। सिल्क की इस साड़ी के पल्ले पर जरी और सीक्वंस वर्क किया गया था। वहीं साड़ी के पल्ले से मैच करती हुई कढ़ाई उनके थ्री फोर्थ स्लीव्स के ब्लाउज पर भी दिखाई दी थी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें