होम मनोरंजन रणबीर का दिखा नया लुक

रणबीर का दिखा नया लुक

415
0

एनिमल की शानदार सफलता के बाद रणबीर कपूर अपनी आगामी फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। बीते दिनों रणबीर कपूर की फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें और वीडियोज भी सामने आई थी, जिसमें फिल्म के सेट का नजारा देखने को मिला था।  ‘बवाल’ और ‘दंगल’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर नितेश तिवारी इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं, जिसमें रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभाते नजर आएंगे। वहीं भगवान राम के किरदार को करने के लिए रणबीर कपूर काफी जीतोड़ मेहनत भी कर रहे हैं। इसी बीच हाल ही में रणबीर कपूर को नए लुक में स्पॉट किया गया है।

नए लुक में दिखे रणबीर

सामने आए वीडियो में रणबीर कपूर ब्लैक कलर की टीशर्ट और ऑरेंज शॉर्ट में दिखाई दे रहे हैं। वहीं इस दौरान एक्टर क्लीन शेव लुक में नजर आ रहे हैं। ‘एनिमल’ में बड़ी-बड़ी दाढ़ी में नजर आने वाले रणबीर के इस नए लुक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। जहां कुछ लोगों को रणबीर के इस लुक को देख ‘सांवरिया’ की याद आ रही है तो वहीं कुछ लोगों को उनका ये लुक ‘एनिमल 2’ की याद दिला रहा है। लोगों ने सोशल मीडिया पर ‘एनिमल पार्ट 2’ को लेकर कमेंट करना शुरू कर दिया। लोगों को एक्टर का ये लुक देखखर ऐसा लग रहा है कि वो ‘एनिमल 2’ की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है, एक्टर फिलहाल इन दिनों ‘रामायण’ की शूटिंग में बिजी हैं। वहीं इस वीडियो में रणबीर के साथ उनके दोस्त और निर्देशक अयान मुखर्जी भी नजर आ रहे हैं। दोनों को कार में बैठकर जाते हुए देखा गया।

वहीं रणबीर के वर्क फ्रंट की बात करे तो एक्टर ‘एनिमल’ में आखिरी बार नजर आए थे। इस फिल्म में उनका किरदार काफी धमाकेदार है। रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी के साथ एक्टर की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिली थी। वहीं अब एक्टर ‘रामायण’ में राम का किरदार निभाएंगे और वो इसी की तैयारी में लगे हुए हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें