होम बॉलीवुड शाहिद का ट्रेवल प्लान लीक

शाहिद का ट्रेवल प्लान लीक

418
0
Shahid Kapoor

बॉलीवुड एक्टर्स के फैंस दीवाने होते हैं और वो उनके बारे में हर बात जानना  चाहते हैं और यही वजह है कि वो सोशल मीडिया से लेकर उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें खंगालते रहते हैं। जैसे इन फैंस को कुछ भी पता चलता है ये उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने लगते हैं। कई बार ये दीवानगी इस हद तक बढ़ जाती है कि उससे एक्टर्स को नुकसान भी उठाना पड़ता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। शाहिद कपूर के पर्सनल ट्रेवल प्लान की हर अपडेट लीक हो गई है। इसे इस दावे के साथ साझा किया जा रहा है कि एक्टर इसी के अनुसार आने वाले दिनों में ट्रेवल करेंगे।

लीक हुआ शाहिद कपूर का ट्रेवल प्लान

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें शाहिद कपूर का ट्रेवल प्लान लिखा हुआ है। दावा किया जा रहा है कि ये ट्रेवल प्लान शाहिद कपूर की हालिया यात्रा का है, जिस पर वो जल्द जाने वाले हैं। वायरल हो रहे इस ट्रेवल प्लान के अनुसार शाहिद लंबी विदेश यात्रा पर जाने वाले हैं, जो लगभग एक महीने की होगी। सामने आई इस तस्वीर में शाहिद से जुड़ी कई पर्सनल जानकारियां भी लीक हुई हैं। इसे खुद शाहिद की ओर से जारी नहीं किया गया है। इसे शेयर करने वाले शख्स ने लिखा है, ‘अर्जेंट, शाहिद का शुरुआती ट्रेवल प्लान। आखिरकार शाहिद का ट्रेवल प्लान खोज निकाला है। इसमें शायद छोटे-मोटे बदलाव हों मगर अभी इसके साथ ही आगे बढ़ा जा सकता है।’
सामने आए इस प्लान में शाहिद कपूर के पूरे शेड्यूल की जानकारी दी गई है। वो कब किस शहर से किस फ्लाइट के जरिए कहां पहुंचेंगे ये भी इस प्लान में लिखा है। साथ ही बताया गया है कि वो कब और कहां रुकेंगे, यानी किस होटल में स्टे करेंगे इसकी जानकारी भी साफ देखने को मिल रही है। इसके अनुसार शाहिद कपूर की ये यात्रा 23 अप्रैल से शुरू होगी और 16 मई तक चलेगी। इस दावे के अनुसार तीन हफ्ते ही इस यात्रा में शाहीद 8 उड़ाने भरेंगे जो मुंबई से शुरू होगी और फिर मुंबई वापसी खत्म होगी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें