मशहूर फिल्म निर्माता बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने मंगलवार को जानकारी दी कि उन्हें और उनके पूरे परिवार को 10 वर्षों के लिए दुबई का गोल्डन वीजा मिला है।
इस खबर की जानकारी उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी और लिखा, ‘मुझे और मेरे पूरे परिवार को 10 वर्ष का गोल्डन वीजा देने के लिए दुबई सरकार का शुक्रिया…’
बोनी कपूर (Boney Kapoor) को ‘मिस्टर इंडिया’, ‘वॉन्टेड’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए जाना जाता है और वह दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी के पति भी हैं।

बता दें कि दुबई में 2019 में गोल्डन वीजा की शुरुआत की गई थी। यह इनवेस्टर्स और एंटरप्रिन्योर, विज्ञान, स्पोर्ट्स जैसे कई क्षेत्र के पेशेवरों और प्रतिभाओं को उनके आवेदन पर दिया जाता। इस वीजा को हासिल करने वाले संयुक्त अरब अमीरात में बिना किसी नेशनल स्पोन्सर के रह सकते हैं, काम कर सकते हैं और पढ़ाई कर सकते हैं। इस वीजा को 5 या 10 साल के लिए दिया जाता है और बाद में अपने आप रिन्यू हो जाता है।
बता दें कि बीते महीने यह वीजा दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल और ममूटी को मिला था। इससे पहले शाहरुख खान, संजय दत्त, सुनील शेट्टी जैसे बॉलीवुड सितारों को यह वीजा मिल चुका है।
यह भी पढ़ें – जेनेलिया डिसूजा ने रितेश देशमुख और दोस्तों के संग झरने में खूब की मस्ती
                





