होम टेलीविजन अरविंद त्रिवेदी नहीं अमरीश पुरी को रावण का किरदार सौंपना चाहते थे...

अरविंद त्रिवेदी नहीं अमरीश पुरी को रावण का किरदार सौंपना चाहते थे रामानंद सागर

454
0

रामानंद सागर की ‘रामायण’ में रावण की भूमिका निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) की मंगलवार रात को दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गई। वह 82 साल के थे। 

बता दें कि करीब चार दशकों तक अभिनय के क्षेत्र में काम करने वाले अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) ने रामायण टीवी सीरियल में रावण के किरदार में लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई। इस शो का पहली बार प्रसारण 1987 में हुआ था। 

लेकिन, आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि इस शो के लिए रामानंद सागर और  राम का किरदान निभाने वाले अरुण गोविल समेत सभी मुख्य कलाकार चाहते थे कि इस किरदार को दिग्गज एक्टर अमरीश पुरी अदा करें। 

लेकिन, अरविंद त्रिवेदी जब रावण के ऑडिशन देने के लिए मुंबई आए तो रामानंद सागर को अहसास हो गया कि रावण के रोल के लिए यही परफेक्ट हैं। बता दें कि अरविंद उस समय गुजराती फिल्मों में काम करते थे। 

रावण के रोल के लिए रामानंद को एक ऐसे अभिनेता की जरूरत थी, जो बलवान और बुद्धिमान हो। अरविंद उनकी इस उम्मीद पर पूरी तरह से खरा उतरे और रामायण में अपने ऐतिहासिक किरदार से सबका दिल जीत लिया।

यह भी पढ़ें – हॉलीवुड फिल्मों में इस शर्त पर काम करने के लिए तैयार हैं तापसी पन्नू

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें