होम वायरल न्यूज़ Twilight एक्टर टेलर लॉटनर ने गर्लफ्रेंड संग की सगाई

Twilight एक्टर टेलर लॉटनर ने गर्लफ्रेंड संग की सगाई

536
0

समिट एंटरटेनमेंट और पैरामाउंट पिक्चर्स द्वारा निर्मित हॉलीवुड फिल्म Twilight में जैकब ब्लैक का किरदार निभाने वाले अभिनेता टेलर लॉटनर ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी लंबे समय से गर्लफ्रेंड रहीं ताई को प्रपोज करते हुए फोटो शेयर की कैप्शन में लिखकर बताया कि गुरुवार को उन्होंने अपनी प्रेमिका को प्रपोज किया. 

अभिनेता ने दो फोटो शेयर की एक में गुलाब की पंखुड़ियां और मोमबत्ती से रोमांटिक माहौल के बीच वह घुटनों में बैठे हुए अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करते हुए नजर आए तो वहीं दूसरी तस्वीर में ये कपल एक दूसरे को देखते हुए नजर आया. 

इसके जवाब में उनकी मंगेतर ताई डोम ने भी अभिनेता टेलर लॉटनर के साथ एक तस्वीर साझा की जिसके कैप्शन से उनके जवाब का अंदाजा लगाया जा सकता है. ताई डोम ने कैप्शन दिया- “मेरे सबसे प्यारे दोस्त, मैं आपके साथ हमेशा के लिए समय बिताने का और इंतजार नहीं कर सकती” अभिनेता ने इस पर कमेंट करते हुए अपने प्यार का इजहार किया और लिखा- ” गुड न्यूज़ फॉर यू, द फीलिंग इज़ म्यूच्यूअल.” गौरतलब है कि दोनों 2018 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. अभिनेता टेलर की मंगेतर ताई डोम  पेशे से एक नर्स हैं.

यह भी पढ़ें – जल्द बॉयफ्रेंड विकी जैन संग शादी के बंधन में बंध सकते हैं अंकिता लोखंडे!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें