होम बॉलीवुड Panghat Song: जाह्नवी कपूर- राजकुमार राव की फिल्म ‘रूही’ का पहला गाना...

Panghat Song: जाह्नवी कपूर- राजकुमार राव की फिल्म ‘रूही’ का पहला गाना रिलीज, यहाँ देखें वीडियो

1022
0
Panghat Song

राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म रूही का पहला गाना पनघट (Panghat Song) रिलीज हो चुका है। रिलीज होते ही, इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है। 

इस गाने में जाह्ववी कपूर लाल रंग लहंगे में दुल्हन के रूप में नजर आती हैं। जहाँ राजकुमार राव और वरुण शर्मा वरमाला लेकर एंट्री मारते हैं।

पनघट गाने (Panghat Song) को कंपोज किया है सचिन-जिगर ने और उन्होंने असीस कौर और दिव्या के साथ अपनी आवाज भी दी है। वहीं, गाने को अमिताभ भट्टाचार्या ने लिखा है।

Panghat Song

बता दें कि इस फिल्म को डायरेक्ट हार्दिक मेहता ने किया है। दिनेश विजान और मृगदीप सिंह लांबा फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। 

देखें वीडियो –

बताते चलें कि यह फिल्म पिछले साल जून के पहले सप्ताह में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना के कारण टल गई। अब यह फिल्म 11 मार्च, 2021 को रिलीज होगी। इससे पहले दिनेश विजान ने फिल्म स्त्री बनाई थी, जो सुपरहिट साबित हुई। अब देखना है कि रूही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखा पाती है।

यह भी पढ़ें – अनुभव की सबसे महंगी फिल्म होगी ‘अनेक’, जानिए कैसा होगा आयुष्मान खुराना का लुक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें