स्वर कोकिका के नाम से मशहूर महान गायिका लता मंगेशकर ने लंबी बीमारी के बाद इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी मौत के बाद पूरा देश गमगीन है।
बता दें कि बीते महीने उन्हें कोरोना के हल्के लक्षणों के बाद मुंबई के कैंडी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया था। लेकिन वह संभल नहीं सकीं और 92 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
बता दें कि लता दीदी ने यूं तो कई देशभक्ति गीत गाए लेकिन उनका लोकप्रिय गीत ऐ मेरे वतन के लोगों..जब फिर से उन्होंने गाया तो सुनने वालों में मौजूद तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू भी अपनी आंसू छिपा नहीं पाए।
बता दें कि इस गीत को सी रामचंद्र ने निर्देशित किया था और लता दीदी ने जब इस गाने को एक समारोह में गाया तो पंडित नेहरू काफी भावुक हो उठे। उनका यह गाना सदियों तक देशवासियों को प्रेरित करता रहेगा।