होम मनोरंजन दीपिका के कांस फिल्म फेस्टिवल में जूरी बनने पर रणवीर ने फिर...

दीपिका के कांस फिल्म फेस्टिवल में जूरी बनने पर रणवीर ने फिर जताया प्यार

470
0

फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण कभी अपनी फिल्मों को लेकर, तो कभी अपने अंदाज को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। वहीं, दोनों एक-दूसरे की तारीफ करने से भी कभी नहीं चूकते हैं। 

एक और रणवीर जल्द ही कॉमेडी फिल्म जयेशभाई जोरदार में नजर आने वाले हैं, तो वहीं दीपिका पादुकोण को कान्स फिल्म फेस्टिवल में जूरी मेंबर का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया गया है। 

अब इसे लेकर रणवीर ने दीपिका के प्रति अपने प्यार को जाहिर किया है। दरअसल, हाल ही में जब रणवीर को इसके बारे में पूछा गया, तो वह खुशी से डांस करने लगे और कहा, “दरअसल, मैं इतना खुश हूं कि सवाल सुनते ही डांस करने लगा। मुझे लगा कि वाह यार, लोग चाहते हैं कि आप वह व्यक्ति बनें जो यह तय करें कि कौन सी फिल्म अच्छी है, या किसने अच्छा परफॉर्म किया है। यह बहुत बड़ी बात है।”

इसके बाद रणवीर ने मजाकिया लहजे में कहा कि कई बार लगता है कि उनका नंबर कब आएगा। उन्हें भी जूरी का हिस्सा बनना है। 

आ कि दीपिका पादुकोण 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए सोमवार की रात को फ्रांस रवाना हो चुकी हैं। इस दौरान उन्हें मुंबई हवाई अड्डे पर स्पॉट किया गया था और इस दौरान वह एक बेज रंग के आउटफिट में काफी खूबसूरत दिख रही थीं।

बता दें कि इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल 17-28 मई तक चलेगा। वहीं, दीपिका 2017 के बाद से इस फेस्टिवल के रेड कारपेट पर वाक करने वाली रेगुलर एक्ट्रेस रही हैं। इस बार वह पूरे 10 दिन इस कारपेट पर वॉक करती नजर आने वाली है।

बता दें कि दीपिका के अलावा फ्रांसीसी एक्टर विन्सेंट लिंडन, नूमी रैपेस एक्टर-प्रोड्यूसर रेबेका हॉल, और इटैलियन एक्टर निर्देशक जैस्मीन ट्रिंका के साथ-साथ प्रोड्यूसर असगर फरहादी, लाडज ली, जेफ निकोल्स और जोआचिम ट्रायर भी जूरी मेंबर में होंगे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें