होम मनोरंजन बहुप्रतीक्षित ‘शी हल्क: एटॉर्नी एट लॉ’ का पहला ट्रेलर जारी

बहुप्रतीक्षित ‘शी हल्क: एटॉर्नी एट लॉ’ का पहला ट्रेलर जारी

399
0

दुनियाभर में मशहूर मार्वल स्टूडियोज ने हाल ही में अपने आगामी ओरिजिनल वेब सीरीज ‘शी हल्क: एटॉर्नी एट लॉ’ का पहला ट्रेलर जारी कर दिया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

बता दें कि यह एक कॉमेडी वेब सीरीज है और आगामी 17 अगस्त 2022 को इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर जारी कर दिया जाएगा। सीरीज में कुल 9 एपिसोड्स होंगे।

इस सीरीज में तातियाना मासलेनी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। जो निफर वाल्टर्स यानी शी हल्क का किरदार निभाने वाली है। ट्रेलर में उन्हें लेडी हल्क बनते देखा जा सकता है।

ट्रेलर को साझा करते हुए निर्माताओं ने लिखा “जब वह गुस्से में होगी तो आप उसे पसंद करेंगे।” बता दें कि इस सीरीज में तातियाना मासलेनी के अलावा मार्क रुफ्फालो भी ब्रूस बैनर यानी स्मार्ट हल्क की भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा टिम रोथ,, जोश सेगरा, जमीला जमील, बेनेडिक्ट वोंग, जिंजर गोंजागा, जॉन बेस, डेविड ओटुंगा और रेनी एलिस गोल्ड्सबेरी जैसे कलाकार भी होंगे। 

इस सीरीज को कैट कोइरो और अनु वालिया ने निर्देशित किया है। वहीं, कहानी जेसिका गाओ ने लिखी है। इस सीरीज को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और अंग्रेजी में स्ट्रीम किया जाएगा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें