साल 1971 में आई सुपरहिट फिल्म आनंद फिल्म को लोग आज भी भूल नहीं पाए हैं। इस यादगार फिल्म में सदी के महानायक अमिताभब बच्चन और दिवंगत महान अभिनेता राजेश खन्ना की जोड़ी नजर आई थी। महान फिल्म निर्माता ऋषिकेश मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सुमिता सान्याल और रमेश देव जैसे कलाकार भी बड़ी भूमिकाओं में थे।

बात चाहे इस फिल्म के गाने की हो, डायलॉग की हो या कहानी की, इस फिल्म हर पहलू पर लोगों के दिलोंदिमाग पर छाई रही है। इसी बीच खबर है कि 51 वर्षों के बाद, इस फिल्म की रीमेक बनने वाला है।

बता दें कि इस फिल्म में ‘आनंद मरा नहीं करते’ और ‘बाबू मोशाय जिंदगी बड़ी होनी चाहिए लंबी नहीं’ जैसे गुलजार के संवाद आज भी लोगों के जुबान पर रहते हैं। इस फिल्म ने राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन, दोनों को फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान दी थी। 

बताया जा रहा है कि इस फिल्म के रीमेक को  एन सिप्पी के पोते समीर सिप्पी बने रहे हैं। इसमें उन्हें प्रोड्यूसर विक्रम खाखर का पूरा साथ मिलेगा। हालांकि इस फिल्म के स्टार कास्ट को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं है। लेकिन जो भी हो, लोगों को इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहेगा।

पिछला लेखबहुप्रतीक्षित ‘शी हल्क: एटॉर्नी एट लॉ’ का पहला ट्रेलर जारी
अगला लेखगिरीश कर्नाड की जयंती पर जानिए उनके जिंदगी की खास बातें

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here