हॉलीवुड फिल्मों के स्टार अभिनेता ड्वेन जॉनसन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ब्लैक एडम का गुरुवार को आधिकारिक ट्रेलर जारी हो गया है।
बता दें कि इस फिल्म को वार्नर ब्रदर्स और डीसी कॉमिक्स द्वारा बनाया जा रहा है। फिल्म का ट्रेलर करीब 2 मिनट का है, जिसमें ड्वेन जॉनसन का सुपर हीरो के रूप में नजर आ रहे हैं। बता दें कि ट्रेलर में वह एक सुपर हीरो के रूप में मुसीबत में फंसे लोगों की जान बचाते नजर आ रहे हैं। दुनिया भर के फैन्स को उनका यह ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है।
ट्रेलर की शुरुआत में ड्वेन जॉनसन के किरदार में बदलाव होते देखा जा सकता है। इन बदलावों के बाद वह महामानव के रूप में नजर आते हैं। फिल्म में ड्वेन के अलावा पीयर्स ब्रॉसनन भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं।
बता दें कि इस फिल्म को जैम कोलेट-सेरा द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। यह फिल्म 21 अक्टूबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।