होम बॉलीवुड पठान ने 9 दिनों में कमाए इतने करोड़

पठान ने 9 दिनों में कमाए इतने करोड़

277
0

हिन्दी सिनेमा जगत के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ हाल ही में रिलीज हुई और यह फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है. बता दें कि इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्रॉहम जैसे कलाकार भी हैं.

इस फिल्म को रिलीज हुए 9 दिन हो चुके हैं ,लेकिन अभी तक धुआंधार कमाई जारी है. फैंस शाहरुख खान के चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक होने पर खूब प्यार दिखा रहे हैं. आइए जानते हैं कि फिल्म पठान ने 9वें दिन कितना कलेक्शन किया है.

बता दें फिल्म ‘पठान’ ने रिलीज के 9वें दिन 15.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 364 करोड़ रुपये हो गई है. फिल्म ने पहले दिन 57 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. दूसरे दिन फिल्म ने 70.5 करोड़ रुपये कमाए थे. 

वही तीसरे दिन फिल्म ने 39.25 करोड़ की कमाई की थी. चौथे दिन फिल्म ने 53.25 करोड़ रुपये और पांचवें दिन 60.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. छठे दिन  ‘पठान’ की कमाई में 26.5 करोड़ रुपये रही और सातवें दिन फिल्म ने कुल 23 करोड़ का कलेक्शन किया. आठवें दिन फिल्म ने 18.25 करोड़ की कमाई की थी. 

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें