होम वायरल न्यूज़ इकॉनमी क्लास में सफर करते नजर आई दीपिका

इकॉनमी क्लास में सफर करते नजर आई दीपिका

220
0

फिल्म अभिनेता शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ हाल ही में रिलीज हुई है. इस फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें कि इस फिल्म को रिलीज हुए 22 दिन हो गए हैं, लेकिन फिल्म अभी भी सारे रिकोर्ड तोड़ रही है. 

फिल्म पठान  घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी बीच बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण फ्लाइट में बिजनेस क्लास के बजाय इकोनॉमी क्लॉस में यात्रा करती नजर आईं. एक फैन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्ट्रेस का वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में दीपिका और उनके पीछे उनका बॉडी गार्ड चलता हुआ नजर आ रहा है.

ट्विटर पर दीपिका के एक फैन क्लब द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में, वह सनग्लासेस के साथ ऑरेंज कलर की कैप और स्पोर्ट्स जैकेट पहने हुए दिखाई दे रही हैं. कई यूजर्स दीपिका पादुकोण को इस बात पर ट्रोल भी कर रहे हैं. वही एक ने कहा फ्लाइट में बिजनेस क्लास नहीं है क्या. एक ने कहा पठान की पगार नहीं आई है.

काम की बात करें तो, दीपिका को हाल ही में शाहरुख खान और जॉन अब्राहम अभिनीत ‘पठान’ में देखा गया था. सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ (2015) और आमिर खान की ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ (2017) को पछाड़कर फिल्म ‘पठान’ पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें