फिल्म एक्टर कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘शहजादा’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. बता दें कि इस फिल्म के ट्रेलर के साथ-साथ गाने को फैंस ने काफी प्यार दिया. इसी बीच ‘शहजादा’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के अनुमानित आंकड़े भी सामने आने लगे हैं. आइए जानते हैं कि प्रीडिक्शन में फिल्म उम्मीदों में खरी उतर रही है या नहीं.

12 फरवरी से ‘शहजादा’ की टिकटों की एडवांस बुकिंग शुरू हुई थी. शुक्रवार की सुबह तक पूरे ओपनिंग डे के लिए शहजादा की एडवांस बुकिंग पूरे भारत में लगभग 1.8 करोड़ नेट है और ओपनिंग डे के लिए प्रमुख राष्ट्रीय मल्टीप्लेक्स में इसकी 30,050 टिकटें बिक चुकी हैं. पठान ने कम टिकट की कीमतों के कारण उसी समय शुक्रवार के लिए अग्रिम रूप से 19,000 टिकट बेचे हैं. एडवांस बुकिंग के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं उससे साफतौर पर मेकर्स को निराशा हाथ लगने वाली है. एडवांस बुकिंग के आंकड़ों से ये अनुमान लगाया जा सकता है कि ‘शहजादा’ पहले दिन 10 करोड़ से कम का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ही कर सकती है.

बता दें गुरुवार को फिल्म ‘शहजादा’ का ट्रेलर दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर चलाया गया था, जिसे देख कार्तिक आर्यन काफी खुश नजर आए थे. शहजादा का निर्देशन रोहित धवन ने किया है, जिसमें कार्तिक आर्यन, कृति  सेनन, मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर ने अभिनय किया है और संगीत प्रीतम ने दिया है, जिसे भूषण कुमार, अल्लू अरविंद, अमन गिल और कार्तिक आर्यन ने निर्मित किया है.’शहजादा’ 2020 की तेलुगु फिल्म ‘अला वैकुंठप्रेमुलू’ की हिंदी रीमेक है. इस ओरिजनल फिल्म में अल्लू अर्जुन ने लीड रोल निभाया था. 

पिछला लेखइकॉनमी क्लास में सफर करते नजर आई दीपिका
अगला लेखपृथ्वीराज सुकुमारन ने आमिर खान के साथ तस्वीर साझा किया

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here