लोकप्रिय गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने हाल ही में पाकिस्तान के लाहौर में फैज महोत्सव 2023 में हिस्सा लिया था. बता दें कि इस कार्यक्रम को प्रसिद्ध उर्दू कवि फैज अहमद फैज की याद में आयोजित किया गया था, जहां उन्होंने कवियों के साथ बातचीत की और दर्शकों को भी संबोधित किया. फेस्टिवल से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिग्गज गीतकार ने पाकिस्तान को 26/11 के आतंकी हमले की याद दिलाते हुए देखा जा सकता है. उनका कहना है कि अगर भारत अभी भी पाकिस्तान में घूम रहे हैं हमलावरों के बारे में शिकायत करता है तो पड़ोसी देश को बुरा नहीं मानना चाहिए.
वीडियो में जावेद अख्तर ने कहा, “हम एक-दूसरे को दोष न दें. इससे मसले का हल लड़ाई करने से नहीं होगा. वे हम पर बमबारी कर रहे हैं.” इसके जवाब में 26/11 के आतंकी हमले को याद करते हुए जावेद अख्तर ने जवाब दिया, वो लोग अभी आपके मुल्क में घूम रहे हैं. तो ये शिकायत अगर हिंदुस्तानी के दिल में हो तो आपको बुरा नहीं लगना चाहिए. बंबई पर हमला हम सबने देखा. हमलावर नॉर्वे या मिस्र से नहीं थे. वे अभी भी आपके देश में मौजूद हैं, इसलिए अगर कोई भारतीय इस बारे में शिकायत करता है तो आपको नाराज नहीं होना चाहिए.”
अख्तर ने एक व्यक्ति के सवाल के जवाब में कहा, जिसने उनसे शांति और दोस्ती का संदेश वापस भारत ले जाने का आग्रह किया था. उस व्यक्ति ने पूछा, “आप कई बार पाकिस्तान गए हैं… जब आप वापस जाते हैं तो क्या आप अपने लोगों को बताते हैं कि ये अच्छे लोग हैं, वे न केवल हम पर बमबारी कर रहे हैं बल्कि हमें माला और प्यार से बधाई भी दे रहे हैं?”
जावेद ने सभा को यह भी याद दिलाया कि भले ही नुसरत फतेह अली खान और मेहदी हसन जैसे पाकिस्तानी कलाकारों का भारत में खुले हाथों से स्वागत किया गया हो, लेकिन पाकिस्तान ने कभी भी लता मंगेशकर और आशा भोसले शो का आयोजन नहीं किया. जावेद अख्तर ने कहा, ”मेहदी हसन भारत में एक संस्कारी हस्ती थे. जब उन्होंने भारत का दौरा किया, तो शबाना आजमी ने इसकी मेजबानी की, मैंने उस कार्यक्रम के लिए लिखा, जिसमें लता मंगेशकर और आशा भोसले जैसी हस्तियां शामिल थीं. फैज साहब जब आते थे तो ऐसा लगता था कि कोई सत्ताधारी आ रहा है… हर तरफ उसका प्रसारण हो रहा था.”